पीले पीले सरसों

पीले पीले सरसों

पीले पीले सरसों के फूल पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग,
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं |
हैप्पी बसंत पंचमी।

आसमान

आसमान

उड़ जाते है रंग,
किताबों में दबे फूलों के भी,
आसमान में कई रंग,
बिखराए जाती है एक पतंग,
आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।

कमल

कमल

कमल पुष्प पर आसीत मां,
देती ज्ञान का सागर मां,
कहती कीचड़ में भी कमल बनो,
अपने कर्मों से महान बनो |
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

सरस्वती

सरस्वती

सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्यौहार,
जीवन में लायेगा ख़ुशी अपार,
सरस्वती विराजे आपके दवार,
शुभ कामना हमारी करे स्वीकार |

पतझड बसंत

पतझड बसंत

सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना ,
समय कैसा भी गुजर ही जाता है |
Happy Basant Panchami

नजाकत

नजाकत

मौसम की नजाकत है,
हसरतों ने पुकारा है,
कैसे कहे की कितना याद करते है,
यह संदेश उसी याद का एक इशारा है |
बसंत पंचमी की शुभकामनाए।

विद्यारंभम

विद्यारंभम

सरस्वती नमस्तुभ्यम
वरदे कामा रूपिणी
विद्यारंभम करिश्यमी,
सिद्धिर बवाटू मे सदा |
Happy Vasant Panchami

खुशियों

खुशियों

कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरा रहे,
संक्रांति पर हमारी यही दुआ,

Wish U Happy Basant Panchami

बसंत

बसंत

मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो बसंत पंचमी का त्योंहार |
Wish You Happy Basant Panchami

इम्तिहान

इम्तिहान

किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो,
कॉपियां आपके पास हो पढ़ाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो,

त्योहार

त्योहार

लेकर मौसम की बहार,
आया वसंत ऋतु का त्योहार,
आओ हम सब मिलकर मनाएं,
दिल में भर के उमंग और प्यार,

सरस्वती

सरस्वती

मां सरस्वती का वसंत है त्योहार,
आपके जीवन में आये सदा बहार,
सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार,
हर काम आपका हो जाए सफल,
बंसत पंचमी की शुभकामनाएं।

महकती

महकती

सर्दी को तुम दे दो विदाई वसंत की अब ऋतु है आई,
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई,
बागों में बहार है आई भंवरों की गुंजन है लाई,
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई,
देखो अब वसंत है आई।

मानवीय

मानवीय

एक बार जब आपका मन,
पूर्ण रूप से स्थिर हो जाता,
है तब आपकी बुद्धि,
मानवीय सीमाओं को पार,
कर जाती है।

बसंत ऋतु

बसंत ऋतु

ज्ञान तेरा अनंत है ,
वीणा जिसकी मधुर है ,
कृपा हो इसकी जिस पर ,
वो पूरे ब्रह्मांड मैं सर्व ज्ञानी है ,
आओ वंदना करे ऐसी मूरत की जो ,
स्वयं बसंत ऋतु के रूप मैं दर्शन देने आई है |

सीने से

सीने से

मौका भी है मौसम भी,
हुस्न तेरा बेताब भी है,
आ करीब सीने से लगा ले,
गले मिल सारे गम भुला ले |

Happy Hug Day

चाहत

चाहत

बाहों के दरमियाँ,
अब दूरी न रहे..
सीने से लगा लो,
कोई चाहत अधूरी न रहे..

Happy Hug Day

सीख

सीख

आपकी अंतिम गलती ही ,
आपके लिए ,
सबसे बड़ी सीख होगी I

Mark Zuckerberg

उम्‍मीद,

उम्‍मीद,

बीते कल से सीख लें,
आज को जीना सीखें,
और आने वाले कल,
से उम्‍मीद रखें।
“सुप्रभात”

मुक्तसर सी ज़िन्दगी,

मुक्तसर सी ज़िन्दगी,

मुक्तसर सी ज़िन्दगी,
है मेरी तेरे साथ जीना,
चाहता हूँ कुछ नहीं,
मांगता खुदा से बस,
तुझे मांगता हूँ |
Happy Propose Day

सभी धर्म समान है।

सभी धर्म समान है।

सभी धर्म समान है। महत्वपूर्ण बात यह है कि,
छत पर पहुंचने के लिए आप ,
पत्थर की सीढ़ियों से,
लकड़ी की सीढ़ियों से, बांस की सीढ़ियों से ,
या रस्सी से पहुंच सकते हैं।
आप बांस के खंभे से भी चढ़ सकते हैं।
Swami Paramhans

माँ की दुआओं में

माँ की दुआओं में

'मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत हैं….|
" happy mother's day"

 रिमझिम सी बरसात

रिमझिम सी बरसात

'''काश आप जिनको चाहते हो
उनसे मुलाकात हो जाये,
ज़ुबान से न सही
आँखों से बात हो जाये,
आप का हाथ उनके हाथ में हो,
और रिमझिम सी बरसात हो जाये…'''

ऐसे सीखो की.....I

ऐसे सीखो की.....I

ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो. ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो.....I

वो प्यारी सी हंसी .......

वो प्यारी सी हंसी .......

वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रे मिलाना,
जो देखूँ मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना |

छोटी सी लड़ाई

छोटी सी लड़ाई

''एक छोटी सी लड़ाई
से हम अपना
प्यार ख़त्म कर लेते हैं .....
इससे तो अच्छा है कि
हम प्यार से
अपनी लडाई ख़त्म कर लें.''

BK SHIVANI